कौशाम्बी, जुलाई 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह तमंचा के साथ प्रयागराज के एक बदमाश को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बराएं मजरा बिसौना गांव निवासी दिनेश कुमार गौतम पुत्र मुन्नालाल को जठिया मोड़ के समीप से पकड़ा गया है। लिखापढ़ी कर उसका चालान कर दिया गया है। वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इससे पहले ही बंदी बना लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...