रुडकी, नवम्बर 26 -- गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर शाम को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गस्त के दौरान पुलिस ने अलग अलग क्षेत्र से दो युवकों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल स्कूल को जाने वाले रास्ते से एक 19 वर्षीय युवक सचिन पुत्र विनोद कुमार निवासी बहेड़ीकी सैदाबाद थाना झबरेड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि दोस्त की बर्थडे पार्टी में जश्न मनाने के लिए गया था। इसके अलावा वाहन चेकिंग के दौरान स्वामी विवेकानंद कॉलेज को जाने वाले मार्ग से नईम पुत्र समीम निवासी पुहाना थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से तमंचा और दो खोखा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को बुधवार को कोर...