मिर्जापुर, नवम्बर 15 -- अहरौरा। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को अहरौरा बांध के पास से तमंचा संग आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी अहरौरा के पटवा टोला निवासी शमसाद अंसारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही जमालपुर स्थानीय पुलिस ने जमालपुर गांव के पांडेय चक मौजा में नहर पुलिया के पास शुक्रवार को जुआ खेल रहे दो जुआरी को धर दबोचा। मौके से 52 ताश के पत्ते और एक हजार रुपए बरामद हुए। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जुआ खेलने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...