बदायूं, सितम्बर 14 -- बदायूं। दो लोगों ने मामूली कहासुनी को लेकर युवक को तमंचे की बट और लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइंस क्षेत्र के देहमी गांव निवासी नईम खां पुत्र सलीम खां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठा था। तभी कल्लू पुत्र मुन्ने खां व इकरार पुत्र मुन्ने खां मामूली कहासुनी के बाद आए और अचानक मारपीट शुरू कर दी। कल्लू ने तमंचा की बट से सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह घायल हो गया।पुलिस ने कल्लू व इकरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...