बदायूं, सितम्बर 10 -- सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने कादिर दरगाह तिराहे पर दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर अकबर को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। मौके पर ही हथियार कब्जे में लेकर उसे थाने लाया गया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी अकबर पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला कबूलपुरा गोटिया का रहने वाला है। पुलिस के बतायाा कि अकबर पर पहले से ही कई गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज है और ऐसे असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...