हमीरपुर, नवम्बर 18 -- कुरारा। थानाक्षेत्र के सिकरोड़ी गांव निवासी युवक को गश्त के दौरान पुलिस ने तमंचा सहित गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है। सिकरोड़ी गांव निवासी बलराम पुत्र श्रीलाल गांव में तमंचा लेकर घूम रहा था। गश्त कर रहे उपनिरीक्षक अजय वर्मा व उपनिरीक्षक अशर्फीलाल ने युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। किशोरी गहने लेकर प्रेमी संग रफूचक्कर कुरारा। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते 1 नवंबर की रात करीब 1 बजे पड़ोसी गांव गोकुल का डेरा निवासी युवक मेरी सत्रह वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया। उसकी पुत्री अपने साथ सोने-चांदी की जेवरात भी ले गई है। पीड़ित पिता ने बताया की पुत्री को गायब हुए 18 दिन हो गए। लेकिन पुलिस तलाश नहीं कर रही है। को...