शाहजहांपुर, मार्च 10 -- अवैध शस्त्र के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान रविवार को जैतीपुर पुलिस ने भुडिया गांव से पहले जंगल जाने वाले रास्ते से जगत गांव निवासी शरद को 315 बोर के तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर आदेश को 315 बोर की एक पौनिया और जिंदा कारतूस के साथ नील कोठी बिजली के ट्रांसफार्मर के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...