हापुड़, अप्रैल 26 -- थाना कपूरपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह तमंचा लेकर घुम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि गांव नरैना शराब के ठेके के पास एक आरोपी तमंचा लेकर खड़ा है। सूचना के आधार पर मौके पर जाकर देखा तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी जिला बुलंदशहर थाना अगौता कस्बा निवासी जफरू उर्फ जफरूद्दीन है। उसके कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस को बरामद किया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...