हल्द्वानी, जून 16 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से एक व्यक्ति को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुकेश वर्मा उर्फ चिकारा के रूप में हुई है, जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी ने बताया कि उसने तमंचा रामपुर में एक व्यक्ति से खरीदा था और लोगों को डरा कर पैसे कमाने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहता था। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। तमंचा और कारतूस को कब्जे में लेकर सील कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...