रुद्रपुर, जुलाई 5 -- पंतनगर। पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल इलाके में एक युवक को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेस्ले फैक्ट्री के पीछे झाड़ियों के पास एक युवक तमंचा बेचने की फिराक में है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 19 वर्षीय अनमोल सागर उर्फ पिटबुल पुत्र सोमपाल निवासी नसरतनगर, थाना शहजादनगर, जिला रामपुर हाल निवासी कृष्णा कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप की पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसकी पैंट की कमर से एक अदद तमंचा 315 बोर और जेब से दो मिसफायर कारतूस 315 बोर बरामद हुए। वह यह तमंचा रामपुर से किसी से लिया था। थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने कहा कि युवक से बरामद हथियार और कारतूस को सील कर कब्जे में ले लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...