जौनपुर, नवम्बर 15 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के वीरपालपुर मोड़ के पास से एक युवक को एक तमंचा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान किया गया। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि उपनिरीक्षक रामसमुझ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक साइकिल सवार आता दिखायी दिया‌। जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है‌। पूछताछ में उसने अपना नाम नीरज गौतम पुत्र अमर बहादुर निवासी रामनगर पहिया थाना खुटहन बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...