भदोही, अक्टूबर 7 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया। शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि अफसरों के आदेश पर जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद थे। मुखबिर की सूचना पर मखदुमपुर सिंह दरबार ढाबा से सौ मीटर आगे रविवार की रात को व्यक्ति पैदल जाते दिखाई दिया। संदेह होने पर रोक कर पूछताछ किया गया। अपना नाम शाहरुख अहमद निवासी घमहापुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस मिला। सोमवार को संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके जेल रवाना किया गया। पुलिस टीम में मनीष द्विवेदी, प्रमोद यादव, बृजेश सोनकर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...