देहरादून, नवम्बर 13 -- विकासनगर। कोतवाली विकासनगर के कुल्हाल चौकी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक देशी तमंचा और एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी नशे का आदी है। तमंचा वह इसलिए रखता था कि जिससे कि लोगों को डराधमकाकर पैसे वसूल सके। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल्हाल चौकी पुलिस ने चेकिंग और गश्त कर रही थी। इसी दौरान बुधवार रात को चौकी पुलिस की ओर से धौलातप्पड मार्ग फ्लाई ओवर के पास कुल्हाल क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोहेल उर्फ लक्खा पुत्र इनाम निवासी ग्राम कुल्हाल के रूप में हुई। आरोपी को चेक किया गया तो उसके पास एक देशी तमंचा और एक...