मथुरा, सितम्बर 23 -- कोसीकलां थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक के कब्जे एक तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद युवक का चालान कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल, उप निरीक्षक उत्तम चौहान सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दोपहर करीब डेढ़ बजे नंदगांव रोड स्थित बिजली घर से फैक्ट्री एरिया की ओर जाने वाले रास्ते पर गस्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने मुखविर की सूचना पर एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बलजीत पुत्र बच्चू निवासी गांव बरहाना बताया। युवक के कब्जे से 315 वोर का 1 तमंचा व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...