आगरा, मई 26 -- सोरों कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से एक आरोपी को तमंचा, कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर सोरों जगदीशचंद्र ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार की रात सचिन कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम मानपुर नगरिया सोरों को एक तमंचा, एक कारतूस समेत सहावर रोड पर बने यात्री शैड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...