भदोही, दिसम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता। जिले के गोपीगंज थाने की पुलिस ने 315 बोर के तमांचा एवं जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से पेचकस और रम्मा भी बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार राय ने बताया कि रविवार की रात एसपी के आदेश पर चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर राजन गौतम निवासी सुजातपुर को कुलमनपुर रोड स्थित बरहम बाबा (बर्तन बाबा मंदिर) के पास से हिरासत में लिया गया। जमा तलाशी में उसके पास से 315 बोर का मय जिंदा कारतूस तमंचा, पेचकस/रम्मा के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित के साथ ही उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ भी मामला थाने में दर्ज किया गया। आरोपित किसी अपराध को कारित करने के फिराक में थे। दावा किया कि जल्द ही वांछितों राजेश गौतम तथा राजकुमार गौतम निवासी सुजातपुर को दबोचा जाएगा। पुलिस टीम में शशा...