पीलीभीत, अप्रैल 24 -- प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना बरखेड़ा में तैनात उपनिरीक्षक संदीप सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम मुडिया हुलास व जगीपुर जैतपुर के बीच बरमदेव की पुलिया पर तमंचा लेकर बैठा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विवेक उर्फ बण्टी पुत्र खेमकरन निवासी ग्राम जगीपुर जैतपुर थाना बरखेड़ा बताया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसके घर से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...