गंगापार, सितम्बर 14 -- समिति में खाद आ गयी है, लेकिन वितरण तभी होगा, जब सुरक्षा के लिए थाने से पुलिस मिलेगी। खाद कम और किसानों की अधिक भीड़ होने के कारण समिति की सुरक्षा जरुरी है। रविवार सायं क्षेत्र के कोसड़ाकला साधन सहकारी समिति में 450 बोरी यूरिया की खेप आ गयी। खाद आने के बाद समिति संचालक धीरेंद्र सिंह मांडा थाने पहुंचे और थाने में मौजूद मुंशी को एक प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में बताया गया था कि कोसड़ाकला साधन सहकारी समिति में रविवार को 450 बोरी यूरिया खाद आ गयी है, लेकिन खाद कम और किसान अधिक होने के कारण वितरण तभी होगा, जब पुलिस मौजूद रहेगी। हालांकि मौजूद मुंशी ने एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय के निर्देश पर समिति संचालक का प्रार्थना पत्र ले तो लिया, लेकिन साथ ही यह भी बताया कि सोमवार को थाने में अतिरिक्त पुलिस नहीं रहेगी। इस...