रामपुर, मई 7 -- सैदनगर। 1965 का भारत-पाक युद्ध 5 अगस्त 1965 से 23 सितंबर 1965 तक चला था। करीब 48 दिन तक चले युद्ध के दौरान बिजली तो दूर घरों में दीया तक जलाने की पाबंदी थी। दुश्मन की नजर से बचने को शाम ढलते ही गांवों में अंधेरा छा जाता था। चारों ओर सन्नाटा आसमान में गड़गड़ाते लड़ाकू विमानों की आवाज खौफ पैदा करती थी। सैदनगर क्षेत्र निवासी ग्रामीण बताते हैं कि सुबह जल्दी उठकर हर किसी को युद्ध के बारे में जानने की उत्सुकता होती थी। युद्ध की ताजा जानकारी लेने के लिए गांव से लोग शहर की ओर जाया करते थे। शाम को वापस आने पर चौपाल में बैठकर ग्रामीणों को युद्ध की ताजा स्थिति से अवगत कराया जाता था। 23 सितंबर 1965 को युद्ध विराम की घोषणा हुई तो गांवों में विजय जुलूस निकाला गया। चौपाल पर ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए गले लगा...