सीतापुर, जनवरी 24 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला कारागार में बंद एक सजायाफ्ता कैदी की तबीयत शनिवार दोपहर अचानक बिगड़ गई। जिसकी हालत में कोई सुधार न देखकर उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बंदी को पांच साल की सजा हुई थी। सदरपुर के ग्राम अहियापुर सुखावां कलां निवासी विक्रम लोनिया 53 वर्ष पुत्र बदलू पर असलहा फैक्ट्री मामले में सन 2022 में मुकदमा दर्ज किया गया था। बंदी 26 मई 2022 से जिला कारागार में निरूद्ध था। वहीं करीब दो साल के बाद न्यायालय एएसजे-04 ने 18 अक्तूबर 2024 को उसे दोषसिद्ध करार दिया और पांच साल के कारावास और पांच हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई थी। शनिवार की दोपहर विक्रम की तबीयत खराब हो गई। बेहोशी सी छाने लगी और पल्स भी गिरने लगी। ऐसे में जेल गार्ड की अभिरक्षा में उसे जिला अस्प...