सिद्धार्थ, नवम्बर 28 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सेखुई गांव निवासी चौकीदार गंगाराम (70) की बुधवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी बेंवा ले जाया गया। स्थिति में सुधार होते न देख कैली अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि तबीयत खराब होने की वजह से चौकीदार के निधन की सूचना मिली है। जिनका अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...