संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। दर्जनों आरोपों में घिरे स्वास्थ्य विभाग में तैनात लिपिक राकेश श्रीवास्तव स्थानान्तरण के बाद से ही फरार हो गए हैं। उनका तबादला हैंसर सीएचसी किया गया था। एक माह से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन वह आज तक हैंसर नहीं पहुंचे हैं। सीएमओ कार्यालय में बने रहने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया। उनका तबादला गैर जनपद करने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य विभाग में सीएचसी पर तैनात अधीक्षक जिन पत्रावलियों पर रोक लगाते हैं। उनमें हेराफेरी कर दी जाती थी। यहां तक की कई पत्रावलियों को सीधे ठेकेदारों को सौंप दिया जाता था। विभागीय अधिकारियों की सारी पहल धरी की धरी रह जाती थी और ठेकेदार लाखनऊ तक जोड़ तोड़ लगा कर काम करा लेते थे। सीएचसी अधीक्षकों को ब्लैकमेल करने का ...