प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज। परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के संबंध में प्राप्त जिन ऑनलाइन आवेदन पत्रों को बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने निरस्त कर दिया था, उनकी सूचना मांगी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए को निर्देशित किया है कि ऑनलाइन निरस्त आवेदन पत्रों की सूचना निर्धारित प्रारुप पर तत्काल उपलब्ध कराएं। पूरे प्रदेश से 33484 शिक्षकों ने आवेदन किए थे जिनमें से 20182 शिक्षकों का तबादला 30 जून को हुआ था। 13,302 शिक्षकों के आवेदन निरस्त हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...