पौड़ी, अगस्त 30 -- कल्जीखाल के सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक नेगी ने विकास खंड कार्यालय में सेवारत कर्मचारियों के तबादले की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के बाद ब्लॉक कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की अन्यत्र तबादला किया जाए। उन्होंने बीडीओ को ज्ञापन देते हुए बताया कि विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्रों में तैनात अधिकारी व कर्मचारी कई समय से एक ही स्थान पर जमे हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों के हितों के देखते हुए ब्लॉक के कार्मिकों का अनिवार्य स्थानांतरण करने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...