लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्रदेश के आकांक्षी जिलों के राजकीय माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की तबादला सूची तीन माह बाद भी जारी नहीं हुई है। शिक्षक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के चक्कर लगा रहे हैं। शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से भेंट कर तबादला सूची जारी करने का आग्रह किया है। शिक्षकों का कहना है कि हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के निर्देश के बादवजूद याची बने करीब 72 शिक्षकों की तबादला सूची निदेशालय ने जारी नहीं की है। जबकि सामान्य जिलों से आवेदन करने वाले करीब 400 शिक्षकों की तबादला सूची 14 जून को जारी की जा चुकी है। बलरामपुर के राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक शिव वंश वर्मा का कहना है कि तबादला शासनादेश के तहत प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने मानव संपदा पोर्टल पर स्थानांतरण के लिये आवेदन किया था। डीआईओएस की ओर से...