बदायूं, नवम्बर 23 -- सहसवान। कोतवाली में तैनात दो सिपाही तबादले के बावजूद अपनी तैनाती छोड़ने को तैयार नहीं हैं। एसएसपी के आदेशों के तहत नरसिंह राव का ट्रांसफर सहसवान कोतवाली से सिविल लाइंस कोतवाली किया गया था, जबकि शीलेंद्र सिंह को सहसवान से सदर कोतवाली बदायूं भेजा गया था। दोनों सिपाही जुगाड़ लगाकर अपने तबादले को निरस्त कराने की कोशिश में लगे हुए हैं। अफसरों का कहना है, सिपाहियों को अनिवार्य रूप से नए स्थानों पर भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...