पूर्णिया, मई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पांच साल तक एक जिले में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके पुलिस कर्मियों के तबादला को लेकर काम शुरू कर दिया गया है। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने प्रक्षेत्र के सभी एसपी से ऐसे पुलिस कर्मियों की सूची की मांग की है। सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक रैंक के अधिकारियों की कुन्डली खंघालने के निर्देश दिए गए हैं, जिनके पांच साल का कार्यकाल एक जिले में पूरा हो गया है। पुलिस सेवा का यह रूटीन कार्यक्रम होता है। एक जिले में पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके पुलिस सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक तक का तबादला डीआईजी के स्तर से किया जाता है। जिलों में पुलिस कर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...