सीवान, अगस्त 13 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले के 18 थानों में नए थानेदार की पोस्टिंग की गई है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को कार्यहित में तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापन स्थान पर योगदान करने का भी निर्देश दिया गया है। बताया गया कि जिला अवधि पूरा कर चुके काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के दूसरे जिले में स्थानांतरण के बाद खाली पड़े थानों में नए थानाध्यक्षों की पदस्थापनाकी गई है। थानों की जिम्मेवारी सौंपे गए कई पदाधिकारी पूर्व से जिले में बने हुए हैं , जबकि कई दूसरे जिले से आए हैं। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बसंतपुर थाना के पुअनि मनोज कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बसंतपुर, जामो बाजार थाना के पुअनि मोहन कुमार निराला को थानाध्यक्ष जामो बाजार, गोरेयाकोठी थाना के पुअनि मनीष कुमार को थानाध्यक्ष गोरेयाकोठी, सराय थाना के पुअनि विकास कुमार बिट्टू को ...