हापुड़, जून 9 -- इन दिनों हापुड़ में भीषण गर्मी के चलते सड़कें तप रही हैं। झुलसाती गर्मी में आसमान से आग बरसने का अहसास हो रहा है। सोमवार को भी तापमान 38 से बढ़कर 39 डिग्री रहने से लोग गर्मी से बेहाल रहे। गर्म हवा के थपेड़ों के बीच लू लगने की आशंका बढ़ गई है। इसके चलते लोगों को घर से बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिलेभर में शनिवार को भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रहा। सुबह दिन निकलने के बाद से ही लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। सूर्यदेव ने दर्शन देने के साथ ही आग उगलनी शुरू कर दी, हर घंटे के साथ तापमान में बढ़ता चला गया। तल्ख धूप होने से दिनभर आसमान से भी आग बरसने का अहसास बना रहा। मौसम में उमस व गर्मी बनी रहने से पंखें भी गर्म हवा फेंकते रहे। गर्मी बढ़ने से कूलर फेल हो गए हैं। दोपहर के समय लोगों ने अपने घरों में ही दुबका रहना उचित समझा,...