नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत में पिछले दस सालों के दौरान तपेदिक के मामलों में भारी गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की हाल में जारी रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि डब्ल्यूएचओ की ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत में बीते दस वर्षों में तपेदिक के मामलों में 21 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2015 में प्रति एक लाख पर देश में टीबी के 237 मामले थे, जो अब 2024 में घटकर 187 रह गए हैं। इसी अवधि में तपेदिक से होने वाली मौतों में 25 फीसदी की कमी आई है। 2015 में एक लाख पर 28 रोगियों की मौत होती थी, जो अब घटकर 21 रह गई है। इसी प्रकार तपेदिक के इलाज का दायरा भी बढ़ा है। वर्ष 2015 में इलाज की पहुंच 53 फीसदी लोगों तक थी...