भागलपुर, जून 5 -- भागलपुर। बीते 24 घंटे में रात के तापमान में डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं गुरुवार की सुबह से ही सूरज ने अपनी तपिश बढ़ानी शुरू की तो दोपहर होते-होते लोग गर्मी व उमस से उबलने लगे। बुधवार की शाम से बंद पड़े एसी-कूलर व पंखे फिर से चलने लगे। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब अगले पांच दिन तक बारिश की एकदम संभावना नहीं है। दिन एवं रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी तो गर्मी व उमस भी बढ़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...