पीलीभीत, अप्रैल 22 -- तराई में एक बार फिर से गरमी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है। तपिश के बीच गरम हवाओं के झोंके शुरू हो गए है। माना जा रहा है कि तराई में भी एक से दो दिनों में गरम हवाएं चलना शुरू हो जाएंगी। बिजली आपूर्ति में भी परेशानियों की वजह से गर्मी में लेागों को दिक्क्तें होती रहीं। सोमवार को तेज धूप के बीच लोग परेशान रहे। गर्मी में तपिश ने हर किसी का हाल खराब किया। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि अधिकतम तापमान 35.8 और न्यूनतम 23.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। गरम हवाओं का सीजन भी नजदीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...