वाराणसी, जून 1 -- वाराणसी। सूरज की तल्खी और मौसम में आर्द्रता तेजी से बढ़ने लगी है। बनारस में दिन के साथ ही रात भी तप रही है। दिन का तापमान 41 के पार पहुंच गया है। शनिवार को बनारस प्रदेश में पांचवा सबसे गर्म जनपद रहा। मौसम विभाग के अनुसार 3 जून को बूंदाबादी के आसार दिख रहे हैं। सुबह तेज धूप निकली थी। दिन चढ़ते ही तापमान बढ़ रहा था। ऐसे में दिन में तपिश ने लोगों को बेहाल किया। दिन का तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा 41.1 और रात का तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात का तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। यही वजह कि देर शाम तक हल्की तपिश महसूस होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...