पीलीभीत, जून 12 -- पीलीभीत, संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मई से जून के मध्य अधिक तापमान लोगों को सता रहा है। हीटवेब (लू), गर्मी, गर्म हवा से बचाव के लिए जनहित में एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं मौसम के जानकारों का कहना है कि गुरुवार से मौसम में बदलाव के आसार मिल रहे हैं। एडीएम विरा ऋतु पूनिया ने हीटवेब (लू-प्रकोप) एवं गर्म हवा से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। हीटवेब (लू), गर्मी, गर्म हवा से जन-हानि भी हो सकती है। इसके असर को कम करने के लिए और लू से होने वाली मौत की रोकथाम के लिए सावधानियां बरतें। कड़ी धूप में बाहर न निकलें। खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच में बाहर न जाएं। जितनी बार हो सके पानी पीयें। धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता, धूप के चश्मा, जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें। टोपी या छाता का उप...