वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नौतपा में गुरुवार को पहली बार लोगों को भीषण तपिश का अहसास हुआ। अधिकतम तापमान 41.9 और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शाम होते-होते हीट इंडेक्स के 75 के करीब पहुंचने और वातावरण में आर्द्रता का प्रतिशत 70 से 80 के बीच पहुंचने से गोदौलिया, चौक, दशाश्वमेध, मैदागिन, लक्सा, विश्वेश्वरगंज में करीब 15 मिनट बारिश हुई तो लहुराबीर, तेलियाबाग, मलदहिया में बूंदाबादी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हीट इंडेक्स अधिक होने से लोगों को गर्मी का अहसास अधिक रहा है। उत्तर पूर्वी हवा के कारण नमी लगातार आ रही है। हालांकि पहली जून से मौसम यह गतिविधियां अस्थायी रूप से कुछ समय के लिए ठहरेंगी। फिलहाल शुक्रवार और शनिवार के लिए आंधी-पानी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने स...