आगरा, जून 12 -- भारत विकास परिषद संपर्क शाखा की ओर से फाउंड्री नगर स्थित गोपाल आयरन पर शीतल जल और मीठे जल का वितरण किया गया। अध्यक्ष डॉ. दिग्जेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल जल सेवा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा है। तेज धूप में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में प्याऊ से ठंडा पानी मिलना बड़ी राहत देता है। सचिव ईना फौजदार ने कहा कि आने वाले समय में हम और स्थानों पर भी प्याऊ लगाने की योजना बना रहे हैं। इस प्याऊ को संचालित होते हुए 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर प्रवीण जैन, विष्णु अग्रवाल, डॉ. मनोज रावत, सुरेश जैन, अभिनव भटनागर, पूर्णिमा वर्मा, वीरेंद्र जैन, अनिल जैन, अनुराग गर्ग, हरीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...