हाथरस, जुलाई 17 -- सादाबाद। तपजप संगठन द्वारा बुधवार को एसडीएम संजय कुमार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में संगठन के तहसील अध्यक्ष महीपाल सिंह ने बताया कि हमारा संगठन ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप सम्पूर्ण राष्ट्र में 16 जुलाई को भुगतान चेतावनी दिवस के रूप में मना रहा है। देश के समस्त ठगी पीडितों को भुगतान की गारंटी का अधिकार देने के लिए हमारी संसद ने सर्वसम्मति से अनियमित जमा योजनाएं पाबन्दी अधिनियम 2019 बनाकर राष्ट्रपति के माध्यम से पूरे देश में लागू करवाया था। इस कानून में संसद ने सरकार को सभी कम्पनियों सोसाइटी आदि के ठगी पीड़ितों की उनकी जमाराशि का दो से तीन गुणा भुगतान 180 दिन में करने के लिय अधिकृत किया है। सरकार ने इस कानून के तहत देशभर में भुगतान अधिकारी और विशेष अदालतें नियुक्त की हैं...