बरेली, अक्टूबर 7 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। भगवान विष्णु को समर्पित कार्तिक माह को तप, आस्था और व्रत का माह माना जाता है। इसकी शुरुआत आठ अक्तूबर से होगी। कार्तिक पूर्णिमा का माह पांच नवंबर को पूरा होगा। इस माह में विष्णु पूजन के साथ धन की देवी मां लक्ष्मी और तुलसी की पूजा की जाती है। कार्तिक मास में स्नान दान और उपवास का भी खास महत्व होता है। आचार्य पंडित मुकेश मिश्रा बताते हैं कि स्कंदपुराण में कहा गया है कि 'मासानां कार्तिकः श्रेष्ठो देवानां मधुसूदनः। तीर्थ नारायणाख्यं हि त्रितयं दुर्लभं कलौ। अर्थात कार्तिक मास के समान कोई मास नहीं, सतयुग के समान कोई युग नहीं, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगा के समान दूसरा कोई तीर्थ नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...