कानपुर, जनवरी 30 -- कानपुर। एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल इंदिरा नगर कल्यानपुर में गुरुवार को संस्थापक राम नारायण अग्रवाल की 24वीं पुण्य स्मृति पर पुष्पांजलि आयोजित की। इसमें छात्रों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से शुरुआत की। कृति एवं श्रेया ने गीत तन समर्पित मन समर्पित... प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रियदर्शन द्विवेदी ने कहा कि स्वर्गीय राम नारायण ने हमें ईमानदारी, करुणा और मेहनत से जीना सिखाया। वे हमेशा दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे। संस्थापक की पुण्य स्मृति में प्रसाद के रूप में खिचड़ी व बूंदी वितरित की गई। प्रबंधक अजित अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश गुप्त, प्रधानाचार्य संदीप कुमार पाठक, अंकिता धीर, उप प्रधानाचार्या उमा निगम, बृजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...