हाजीपुर, जून 22 -- लालगंज। संवाद सूत्र अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लालगंज में कई जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों में भी योग कराया गया। पीएम श्री जीए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगंज में 32 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेटों द्वारा योग दिवस मनाया गया l रंजीत कुमार पांडेय द्वारा योग के अनेक आसनों का अभ्यास कराया गया l सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, शीर्षासन आदि आसान भ्रामरी, अनुलोम विलोम आदि प्राणायाम कराया गया साथ ही इसके बताए गए l योग कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कश्यप ने कहा कि योग से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। अस्वस्थ व्यक्ति भी योग के द्वारा स्वस्थ हो जाता हैं। स्वस्थ तन, मन के लिए सबको प्रतिदिन सुबह में दस मिनट योग अवश्य करना चाहिए। योग कार्यक्रम एनसीसी पदाधिकारी टीओ संजय कुमार, शिक्षक हि...