बागेश्वर, सितम्बर 12 -- बागेश्वर, संवाददाता शिक्षा के तत्वावधान में संकुल स्तरीय प्राथमिक शिक्षा खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडे में शुक्रवार को शुरू हुई। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ तन्मय, 100 व 200 मीटर दौड़ के अलावा लंबी कूद में हार्दिक प्रथम स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग की 400 मीटर की दौड़ में मीनाक्षी, 100 व 200 मीटर की दौड़ में दीया और लंबी कूद में चांदनी अव्वल रही। जूनियर वर्ग की बालक वर्ग की 600, 400 मीटर में धीरज, 200 मीटर में कृष्णा ने जीती। लंबी कूद व ऊंची कूद भी धीरज ने जीती। जूनियर वर्ग बालिका की 600 व 400 मीटर दौड़ गरिमा, 200 मीटर भगवती ने जीती। लंबी कूद में गरिमा अव्वल रही। यहां ब्लॉक समन्वयक राजेंद्र भैसोड़ा, देवकीनंदन जोशी, प्रीतम रावत, प्रताप कबडोला, मंजू पाठक, ऋचा पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...