बहराइच, जून 21 -- नवाबगंज। थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव के मार्गदर्शन में योगासन भलिका प्राणायाम ,कपालभाति, उत्तानपादासन, सूर्यनमस्कार, पवनमुक्तासन ताड़ासन,भुजंगासन, शलभासन, भद्रासन किया। निरीक्षक ने कहा कि योगासन से शरीर चुस्त और दुरुस्त रहता है। क्राइम इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा, एस आई जितेंद्र कुमार , एस आई भोला यादव ,कांस्टेबल अरशद, अंकित कुमार राणा, जयप्रकाश मौजूद रहे। बाबागंज में अब्दुल्लागंज रेंज कार्यालय में कर्मियों ने योग कर पौधारोपण किया। रेंज अधिकारी पंकज साहू, डिप्टी रेंजर शम्भू यादव, वन दरोगा सुरेश पासवान सुरेश वर्मा शामिल हुए। सीएचसी चरदा अधीक्षक डा महेश विश्वकर्मा, डा अर्चित श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट आशुतोष वर्मा,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरीराम आर्य, दीपक कुमार विनोद तिवारी वरिष्ठ सहायक राहुल कश्यप ने योग क...