अररिया, जून 13 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। संयुक्त श्रम भवन अररिया में गुरुवार को अन्तराष्ट्रीय बाल मजदूरी निषेध दिवस के अवसर पर एक दिवसीय श्रम अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलदाहा के शिक्षक निशांत कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालय के दर्जनों बच्चों के द्वारा बनाये गए बाल मजदूरी उन्मूलन विषय पर बनाये पेंटिंग का चयन कर जिला भेजा गया था। इनमें कुर्साकांटा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलदाहा के दशम वर्ग के तीन प्रतिभागी शबनम कुमारी, तन्नु प्रिया व संघर्ष कुमार का भी पेंटिंग को जिला भेजा गया था। जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में सर्वेश्रष्ठ पेंटिंग के रुप में उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलदाहा की छात्रा तन्नु प्रिया की पेंटिंग का चयन किया गया। मौके पर डीएम अनिल कुमार ने तन्नु प्रिया क...