हल्द्वानी, सितम्बर 10 -- हल्द्वानी। महिला लायनेस क्लब की नई कार्यकारिणी में तनुजा जोशी को अध्यक्ष व शालीनी गुप्ता को सचिव मनोनीत किया गया। बुधवार को सुन्दरम बैंक्वेट हॉल में महिला लायनेस क्लब की बैठक में अलका वार्ष्णेय को कोषाध्यक्ष और पूनम सैनी को मिडिया प्रभारी मनाया गया। अध्यक्ष ने आगामी साल में होने वाले वेलफेयर कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान संस्था की पूर्व अध्यक्ष रीता अग्रवाल, संगीता टंडन, ऊषा मुकेश, कामिनी पाल, हेमा नेगी, मीरा पाल, राधा अग्रवाल, अनीता गुप्ता, छवि गोयल, हेमा नेगी, मीनाक्षी गुप्ता, नीलम जोशी, नीलम डसीला, श्यामली छिमवाल, सुचित्रा जायसवाल, कुसुम दिगारी, संगीता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...