प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, संवाददाता। संस्कार भारती प्रयागराज इकाई की ओर से रविवार को हिन्दुस्तानी एकेडेमी के सभागार में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में नटराज पूजन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने नटराज की प्रतिमा पर पुष्पहार व दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ किया तो रंजना त्रिपाठी की अगुवाई में संस्था के ध्येय गीत के गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कजरी की प्रस्तुतियां हुईं। जिसमें प्रयागराज की रागिनी चंद्रा के साथ रंजना त्रिपाठी, संदीपना वर्मा, अंजू श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव व यामिका चौरसिया की प्रस्तुति 'तनी पीस दे तू हमरी ननदिया थोड़ी सी मेहंदीया ना पर श्रोता झूम उठे। मिर्जापुर की रेखा गोंड ने सखियों संग देवी गीत 'मैया झूम झूम गावेली कजरिया ना व बारहमासा कजरी की प्रस्तुति से समा बांधा। कार्यक्र...