हरिद्वार, सितम्बर 16 -- हरिद्वार। ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं के छात्र तनिष्क राठी ने सीबीएसई राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप अंडर-17 वर्ग में 397 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता। प्राचार्य कुरियन एंटनी ने तनिष्क को बधाई देकर कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने कहा कि तनिष्क ने यह साबित किया है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...