लखनऊ, अक्टूबर 10 -- गहनों का ब्रांड तनिष्क अपने ग्राहकों के लिए इस त्योहार पर कई उपहार लाया है। मृंगाका थीम पर ऑन क्लाउड ज्वैलरी की कई डिजाइन पेश की है। इसमें एक ही डिजाइन पर रास, रवा, स्टैपिंग वर्क, एनीमल वर्क, परताज मिलेगा। इतना काम एक ही कलेक्शन में मिलेगा। यह जानकारी तनिष्क के रिजनल बिजनेस मैनेजर अभिषेक वाजपेयी ने दी। शुक्रवार को विभूतिखंड स्थित विराज टॉवर में हिन्दुस्तान से बातचीत में अभिषेक ने बताया कि इस बार तनिष्क 24 से 9 कैरेट तक के सोने की ज्वैलरी पर एक्सचेंज ऑफर लेकर आया है। पहले 24 से 14 कैरेट पर ही एक्सचेंज ऑफर मिलता था। ग्राहक ने सोना कहीं से भी खरीदा हो, हमारे यहां एक्सचेंज कराएगा तो आज के रेट से उसका वैल्युएशन होगा। सोने की ज्वैलरी पर 150 रुपये से 600 रुपये प्रतिग्राम तक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। तनिष्क के किसी भी शोरूम...