हरदोई, दिसम्बर 5 -- हरदोई। राजकीय कृषि महाविद्यालय में 15 दिवसीय अभिविन्यास सह. दीक्षारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन मातृ.पितृ वन्दन, गुरु वंदन, एवं वृक्ष वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर सी. एल. मौर्य ने किया। उन्होंने कृषि शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने मूल्यपरक विचार व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि डॉ. एल, के. सिंह ने विद्यार्थियों को शिक्षण के दौरान होने वाले तनाव एवं उससे मुक्ति पाने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया। कहा कि अगर आप अपने लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो आप अपने अंदर जुनून पैदा करें। संकल्प ले, सोच को बदलें। अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उसे प्राप्त करने के लिये प्रयास करें तो निश्चित रूप से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। डा. अमरनाथ ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों को विकसित करने हेतु ...