हजारीबाग, जुलाई 19 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। तलसवार पंचायत अंतर्गत पलांडू स्वास्थ्य उपकेंद्र में बुजुर्ग दिवस एवं तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के असमर्थ एवं बुजुर्ग जरूरतमंद लोगों के बीच बैलेंस स्टीक का वितरण किया गया। वहीं तनाव से मुक्ति के लिए बुजुर्गों का जांच कर दवा दी गई। स्वास्थ्य कर्मी व सीएचओ मुकेश गोस्वामी ने कहा कि यह दिवस प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को हर स्वास्थ्य उपकेंद्र में मनाया जाता है। मौके पर स्वास्थ्य सहिया उषा देवी, गीता देवी, मंजू देवी, अनिता देवी , गेनसी देवी, गहनी देवी, फूलकुमारी देवी, मंगर महतो, प्रभु महतो, कोल्हा महतो, रीझन महतो, चैता महतो, गुरुदयाल करमाली, खेदु महतो एवं ललित महतो उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...