अलीगढ़, मई 13 -- फोटो.. इस्कॉन की ओर से भेंट की गईं भगवत गीता की प्रतियां अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मंगलायतन विश्वविद्यालय के विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को 'वर्क-लाइफ बैलेंस ऑन द बेसिस ऑफ भगवत गीता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वृंदावन इस्कॉन से आए अतिथियों ने विद्यार्थियों को गीता के ज्ञान से जीवन प्रबंधन के आध्यात्मिक सूत्र बताए। कार्यक्रम की शुरुआत 'हरे रामा हरे कृष्णा की मधुर धुन पर सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई। तीर्थेश्वरी राधिका ने युवाओं को मोबाइल और गूगल पर अत्यधिक निर्भरता से सावधान करते हुए कहा आज कि युवा पीढ़ी सीमित सोच में बंध गई है। तनाव से मुक्ति और मानसिक शांति के लिए गीता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सुवन्या कृष्ण लीला डीडी ने कहा अनपढ़ वह नहीं ज...